वेब होस्टिंग क्या है और कैसे खरीदें ? 

वेब होस्टिंग क्या है? और इसे कैसे खरीदें ? 

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज किसी को नहीं पोस्ट के अंदर दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम वेब होस्टिंग के बारे में बात करने वाले हैं। साथियों आपको अभी तक यह नहीं मालूम है। कि वेब होस्टिंग क्या है? एवं इसे कौन सी कंपनी से खरीदा जा सकता है। सब कुछ आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताइए और आप भी यह सब जानना चाहते हैं। और अपनी कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं। या फिर ब्लॉग क्रिएट करना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को आगे तक पढ़ते रहे यह जानकारी आपके लिए आगे चलकर लाभदायक साबित हो सकती है।

जैसा कि दोस्तों आप सभी लोगों को यह तो पता ही होगा कोई भी वेबसाइट बनाने में सबसे पहले डोमेन नेम एवं होस्टिंग की आवश्यकता होती है। और इसके लिए हम इंटरनेट पर भी खोजते हैं।लेकिन ध्यान रखें किसी भी वेबसाइट के लिए होस्टिंग सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। क्योंकि वेबसाइट की स्थिति से लेकर उसकी स्पीड एवं up time यह सभी चीजें वेब होस्टिंग पर ही डिपेंड होती है। इसी वजह से जब भी आप कोई वेबसाइट क्रिएट करते हो तो सबसे पहले आपको एक अच्छी पोस्टिंग की आवश्यकता होती है। तो आप लोग ऐसे में एक अच्छी होस्टिंग कैसे परचेज कर सकते हैं।आइए उसके बारे में जानते हैं।

वेब होस्टिंग क्या है?

साथियों आप यह बात तो जानती हो मैं कंप्यूटर हो या फिर कोई फोन हो उसके अंदर किसी भी फाइल को रखने के लिए स्टोरीज की आवश्यकता होती है। बिल्कुल वैसे ही इंटरनेट पर अपनी जानकारी को स्टोर करने के लिए एक सरवर होता है जिसे वेब होस्टिंग कहते हैं। जब कभी भी हम गूगल में किसी जानकारी को खोजते हैं। तो सबसे पहले गूगल उस सरवर पर पहुंचता है। जिस जगह पर सर्च किए जाने वाली सूचना रखी होती है। और हां सरवर 24 घंटे यानी कि 365 दिन भी इंटरनेट से ही जुड़ा रहता है। यह सभी प्रक्रिया होस्टिंग कहलाती है। एवं

अपने फाइल और डाटा को भी अपलोड किया जाता है।

जिसकी वजह से अगर कोई व्यक्ति हमारे द्वारा दी गई जानकारी को खो जाएगा तो उस जानकारी को हमारे सरवर से दिखाया जाए यह प्रक्रिया होती है। वैसे तो दुनिया में कई वेब होस्टिंग कंपनी है। जो कि वेबसाइट को होस्ट करते हैं। लेकिन जो सबसे ज्यादा सुरक्षित और अच्छी होती है। वही वेबसाइट के लिए बेहतर है। इसलिए आज किस पोस्ट में हम आपको एक बेहतर से बेहतर वेब होस्टिंग के बारे में बताएंगे तो साथियों अब तक आप होस्टिंग के बारे में तो जान चुके होंगे अब कौन सी पोस्ट में अच्छी रहती है। इसके बारे में इसलिए हम आपको बता देते हैं। तो आइए शुरू करते हैं।

सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी कौन सी होती है?

साथियों वैसे तो वेब होस्टिंग प्रोवाइड करवाने वाली कई कंपनियां होती हैं। मगर आज हम आपको कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में बताएंगे जिनसे आप चीप प्राइस में होस्टिंग परचेज कर सकती हो और किस कंपनी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। उस कंपनी का नाम hostinger है। इसके द्वारा आपको बहुत ही कम कीमत में वेब होस्टिंग मिल जाती है। आप यह बात जानकर दंग रह जाएंगे होस्टिंगर कब ऐसे प्लान केवल ₹45 प्रति माह से स्टार्ट होता है। जो कि बहुत ही बेहतर hosting मानी गई है यहां से आपको बिजनेस ईमेल और एसएसएल बिल्कुल फ्री में मिलता है।

और यह होस्टिंग उन लोगों के लिए सबसे बेहतर बेस्ट वेब होस्टिंग कंपनी होती है। जो के नए-नए ब्लॉगिंग या फिर वेबसाइट के फील्ड में उतरते हैं। क्योंकि जो भी लोग इस क्षेत्र में नहीं आते हैं।तो उनके पास इतना बजट नहीं हो पाता है। कि वह एक बेहतरीन एवं ज्यादा कीमत वाली होस्टिंग को परचेस कर पाए अगर आप भी उनमें से एक हैं।और अभी शुरुआत करते ही जा रहे हैं। तो फिर आप लोग होस्टिंगर का बेसिक प्लान यह फिर उससे ऊपर का प्लान भी ले सकते हो इसी के साथ आपको होस्टिंगर के साथ में एसएसएल सर्टिफिकेट बिल्कुल फ्री में दिया जाता है।

होस्टिंगर से अच्छी बेब होस्टिंग कैसे खरीदते हैं ?

दोस्तों इस साइट के द्वारा होस्टिंग परचेज करना जरा मुश्किल काम नहीं होता है। क्योंकि यह जो होस्टिंगर होती है।यह आपको सीपैनल देती है।सी आपको उपयोग करने में काफी सरलता महसूस होने लगती है। होस्टिंगर एक ऐसी साइट होती है।जहां पर कोई भी देखती आसानी से अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकता है। और हां आप बना डोमेन नाम यहां से खरीदो यह महत्वपूर्ण नहीं होता है। अपना डोमेन नेम गोडैडी से भी परचेस कर सकती हो क्योंकि होस्टिंगर वेब होस्टिंग के साथ में मिलकर आसानी से पॉइंट करता है। और फिर बहुत ही सरल तरीके से साइट क्रिएट करता है।

GPS क्या है और कैसे काम करता है ?

Moj app क्या है? पूरी जानकारी 2022

UPI क्या है और, यह कैसे काम करता है?

इंटरनेट से पैसे कमाने के टॉप जबरदस्त तरीके 2022

अगर आप होस्टिंगर से वेब होस्टिंग खरीदना चाहते हो तो हम आपको नीचे कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से वेब होस्टिंग परचेज कर सकते हो तो आइए वह तरीके कौन से उनके बारे में जान लेते हैं।

(1) इसके लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल या फिर क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना है। और उसके अंदर आपको hostinger.in लिखकर सर्च कर देना है। फिर इस पर क्लिक करने से आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाओगे वहां पर आपको साइन अप करने से एक होस्टिंग अकाउंट बना लेना है घबराइए मत होस्टिंग अकाउंट बनाना बहुत ही सरल होता है इसे आप अपनी ईमेल आईडी से ही बना सकती हो।

(2) इसके बाद आपको किसी भी होस्टिंगर की होस्टिंग प्लान को चुनना पड़ता है। इसे आप अपने बजट और हिसाब के मुताबिक सुन सकते हो अगर आप अभी अभी नए हो तो फिर आपको ज्यादा कीमत होस्टिंग नहीं खरीदनी है। आप बेसिक प्लान ले सकते हो अगर आप होस्टिंगर का बेसिक प्लान खरीदोगे तो इसके लिए आपको 1400 रुपए 1 साल के लिए देने पड़ते हैं इसके बाद आपको इसे रिन्यू भी करवाना पड़ता है।

(3) इसलिए आप अपने हिसाब से प्लान पर क्लिक करके कार्ट में रख सकते हो और इसके बाद कार्ट में ही जाकर इसे खरीद सकते हो और इसका भूतान आप निम्न तरीकों से कर सकती हो जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फ्री यूपीआई के द्वारा आदि।

(4) इसके बाद आपको यहां पर कुछ भी नहीं करना है। बस आपको आगे बढ़ जाना है। और जो भी आपके पेमेंट डिटेल की जानकारी हो उसे आपको यहां पर दे देना है।इसके बाद आपको काट पेमेंट कर देना है। ध्यान रहे पेमेंट करते वक्त आपको पैन कार्ड की भी आवश्यकता हो सकती है।

👉Digital signature kya hai ?‌ 2022

♦️Bgmi me free m762 gun skin kaise le ? 2022

आज आपने क्या सीखा ?

तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना है।कि वेब होस्टिंग क्या होती है? और इसे कैसे खरीदते हैं? एवं सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कौन सी कंपनी से मिलती है। इनके बारे में हमने आपको बहुत ही अच्छी तरीके से समझाने की कोशिश की है हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आएगी और एक से आपको लाभ भी मिलेगा अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *