पब्जी में रॉयल पास कैसे लें?
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है आज हम आपको पब्जी में रॉयल पास कैसे ले सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं। अगर आप रॉयल पास लेना चाहते हैं तो आपको किस प्रकार का रॉयल पास लेना चाहिए यह रॉयल पास कितने प्रकार के होते हैं। और आप इन रॉयल पास को कितने पैसों का ले सकते हैं यह सब जानकारी हम आपको आज की इस पोस्ट में बताने वाले हैं बस आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है केवल हमारी इस पोस्ट को फॉलो करना है।
आप लोगों को इतना तो पता ही होगा आज के समय में लाखों लोग पब्जी के दीवाने हैं इसके कई सारे अलग-अलग कारण भी हो सकते हैं। वह जो मजा रॉयल पास लेकर खेलने में होता है वह मजा आपको फ्री में देखने के लिए नहीं मिलता क्योंकि इसके कई सारे अलग-अलग कारण होते हैं। लोग इसी के कारण रॉयल पास को खरीदना चाहते हैं ताकि वह इस गेम को और भी रोमांचक तरीके से खेल सके। अगर आपको भी रॉयल पास खरीदना है और रॉयल पास लेने के बाद पब्जी गेम खेलना है आप इसका जमकर मजा उठा सकें तो आप ऐसा कर सकते हैं चलिए आगे बढ़ते हैं।
पब्जी में रॉयल पास कैसे खरीदे ?
अगर आप हमारी इस पोस्ट को फॉलो करने के बाद रॉयल पास खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है। क्योंकि इसके माध्यम से ही आप रॉयल पास ले सकते हैं व इसके लिए आपको कई बातों का भी ध्यान रखना होगा जिसके बारे में हम आपको आगे जानकारी बताएंगे।
कई वेबसाइट या वीडियो या यूट्यूब पर आपने देखा होगा कि वह आपको फ्री में रॉयल पास का लालच देते हैं तो दोस्तों आपको ऐसे लोगों से बचना है। कई अलग अलग तरीके से आपको धन हानि हो सकती है ब आप अगर रॉयल पास लेना चाहते हैं तो आपको ऑफिशियल तरीके से रॉयल पास लेना चाहिए। और रॉयल पास खरीदने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का प्रयोग नहीं करना है। आप किसी भी प्रकार से फ्री में रॉयल पास नहीं खरीद सकते इसके लिए आपको पेमेंट ही करना पड़ता है। तभी आपको रॉयल पास मिलेगा इसीलिए आपको किसी की भी बातों में नहीं आना है और किसी की भी झूठी बात पर भरोसा नहीं करना है।
रॉयल पास क्या है ?
पब्जी में रॉयल पास की एक अहम भूमिका है और आप इसे एक वीआईपी सर्विस भी कह सकते हैं जिसमें आपको फ्री की तुलना में बहुत अचिक फीचर देखने के लिए मिल जाते हैं। जिससे कि आपको यह गेम खेलने में और भी ज्यादा मजा आता है अगर आप रॉयल पास लेते हैं तो इससे आपको कई प्रकार के गन स्किन, वाहन की स्कैन, ड्रेस बैग, और भी ऐसी कई सारी चीजें हैं जो आपको बिना रॉयल पास के नहीं मिल सकती।
अगर आपके पास पब्जी गेम में रॉयल पास नहीं होता है तो आप बिना रॉयल पास के सिर्फ गेम खेलकर कॉइन ही इकट्ठा कर सकते हैं। जबकि अगर आपके पास रॉयल पास होता है या फिर आपने रॉयल पास खरीद लिया है तो उसके बाद आप यूसीबी अर्न कर सकते हैं। जिससे कि आप अपनी मनचाही कोई भी चीज इस गेम में खरीद सकते हैं इसके साथ ही अगली बार यूसी इकट्ठा करके फ्री में रॉयल पास भी खरीद सकते हैं। क्योंकि रॉयल पास आप सिर्फ uc की सहायता से ही ले सकते हैं।
पब्जी में यूसी क्या है ?
अब अगर आपके मन में यह सवाल चल रहा है कि पब्जी गेम में यूसी क्या होता है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें। यह पब्जी गेम में कॉइन की तरह ही होता है इससे ही आप रॉयल पास को खरीद सकते हैं इसके लिए आपके पास कम से कम 600 यूसी होना जरूरी होता है। तभी आप पब्जी में रॉयल पास ले सकते हैं 600 uc की कीमत लगभग ₹800 के करीब हो जाती है वह पैसे खर्च करने पर कंपनी आपको यूसी देती है।
रॉयल पास कितने प्रकार के होते हैं ?
पब्जी गेम के अंदर रॉयल पास भी बहुत प्रकार के होते हैं और आपको इसके बारे में भी पता होना चाहिए क्योंकि आपको इसके बारे में जानकारी होगी। तभी आप अपनी जरूरत के अनुसार रॉयल पास को ले सकेंगे तो दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें। पब्जी गेम में रॉयल पास तीन प्रकार के होती हैं सबसे पहला फ्री रॉयल पास दूसरा रॉयल पास तीसरा एलिट रॉयल पास।
रॉयल पास कैसे लें ?
सबसे पहले पब्जी मैं रॉयल पास लेने के लिए आपको पब्जी एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है उसमें आपको lobby मैं जाकर यूसी वाले विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है।
अब आप यूसी परचेज के पेज पर पहुंच जाएंगे आपको यहां से जो भी यूसी लेना है आपको वह सेलेक्ट कर लेना है। अब आपको यहां पर पेमेंट गेटवे का ऑप्शन मिलेगा आपको कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
ATM से Paise कैसे निकालें 2022
Domain Authority क्या हैं और कैसे काम करती है?
WordPress क्या है और उपयोग क्यों करें ?
वेब होस्टिंग क्या है और कैसे खरीदें ?
अब आपके सामने पेमेंट करने के लिए कई सारे मेथड आ जाएंगे आपको इनमें से जो भी मेथड सही लगता है आपको उसे सेलेक्ट कर लेना है। और उसके अनुसार आपको बहुत पेमेंट कर देना है जब आप सफलतापूर्वक भुगतान कर देते हैं तो उसके बाद आपके अकाउंट में रॉयल पास एक्टिवेट हो जाता है। अब आप रॉयल पास का आनंद उठा सकते हैं यह एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है जिसकी सहायता से आप रॉयल पास खरीद सकते हैं। और सभी आइटम को भी प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आप लोगों को बताया है कि आप किस प्रकार से पब्जी गेम के अंदर रॉयल पास को खरीद सकते हैं। और रॉयल पास कितने प्रकार के होते हैं यह सब जानकारी हमने आपको आज की इस पोस्ट में बताइ है आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी।

हेलो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम SAUDAN SINGH और मैं Dholpur का रहने वाला हूं। मेरी Website का नाम “ExpertHindi.in” है, इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आपको Blogging, Technology, Make money, Social Media, marketing आदि टॉपिक से संबंधित जानकारी प्रभात करूंगा। दोस्तों यदि आपको कोई सुझाव या Blogging से Related कोई भी जानकारी की आवश्यकता है तो आप (HindiExpert2022@gmail.com) इस पर Contact कर सकते हैं।