Meesho App से पैसे कैसे कमाए 2022?
Meesho App Se paise Kaise kamaye नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फिर से हमारे एक और आर्टिकल में जिसमें आज हम देखेंगे कि मीशो एप से पैसे कैसे कमाए । फ्रेंड्स आज के टाइम में पैसे कौन नहीं कमाना चाहता । पैसा जो हर एक इंसान की जरूरत है । और बिना पैसे के कोई भी काम होता नहीं है । कोरोनावायरस महामारी के वजह से वे लॉकडाउन के कारण ज्यादातर लोग बेरोजगार हो गए हैं । और पैसे की समस्या से जूझ रहे हैं । और भाई सब लोग पैसे कमाने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं ।
बस यही कारण है कि लोग online पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं । फ्रेंड्स इस आर्टिकल में मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के एक सबसे बेहतरीन ऐप मीशो एप के बारे में बताने वाला हूं इसकी सहायता से आप घर बैठे अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं और आपने मीशो एप का नाम जरूर सुना होगा यदि आप समझना चाहते हैं कि मीशो एप से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
Meesho App Kya Hai.
मीशो एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाएगा यह एक एंड्राइड एप्लीकेशन है । ऑनलाइन प्रोडक्ट buy कर सकते हैं और sell भी कर सकते हैं । मीशो एप एक ऐसा digital marketing platform है जहां पर बड़ी-बड़ी wholesaler company अपने product को जोड़ती है ।
Friends आप लोगों को मीशो एप पर अकाउंट बना लेना है और इसमें दिए गए प्रोडक्ट को बेचकर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं । मैं आपको एक example देकर समझाता हूं जैसे कि कोई company है जिसने एक घड़ी को ₹20 की कीमत पर meesho एप पर उपलब्ध कराया है और आप उस घड़ी को अपना कुछ पर्सेंट commission जोड़कर अपने हिसाब से उसको sell कर सकते हैं और अपना अच्छा खासा commission meesho एप से अपने account में transfer कर सकते हैं.
सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है?
Meesho app kaise download करें?
मोबाइल में मीशो एप download करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने mobile फोन के Play Store को open करें और उसमें मीशो एप लिखकर search करें । यहां से आप मीशो एप download कर सकते हैं आप गूगल Chrome पर डाउनलोड meesho app लिखकर ऐप को download कर सकते हैं ।
Meesho app से paise कैसे कमाए?
दोस्तों अब हम लोगों ने मीशो एप के बारे में तो जान लिया है लेकिन सबसे इंपॉर्टेंट विषय यह है कि मीशो एप से पैसे कैसे कमाए । और कितना सारा पैसा कमा सकते हैं । तो इसका सीधा सीधा सा जवाब है कि मीशो एप पर आप जितने प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं उतना ही आप कमीशन कमा सकते हैं मीशो एप से product को बेचने का सबसे अच्छा तरीका social media है जहां से आप प्रोडक्ट की कुछ photos लिस्ट करके उन पर order generat कर सकते हैं और अच्छा खासा paisa भी कमा सकते हैं
Meesho app Se Paise Kaise Kamaye Step By Step
Step .1- अगर आप लोग मीशो एप से पैसे कमाना चाहते हैं तो मेरे द्वारा ऊपर बताए गए तरीके से मीसो ऐप को डाउनलोड कर लीजिए और मीशो एप डाउनलोड करने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आपको मीशो एप में अपना account बनाने के लिए केवल आपको अपना नाम और mobile नंबर की आवश्यकता होगी । और आप जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उसी अकाउंट की passbook का फोटो और account नंबर IFSC code सहित डालना होता है ।
Step .2- मीशो एप पर रजिस्टर करने के बाद आपको जिस प्रोडक्ट की सेलिंग करनी है आप उस प्रोडक्ट को सर्च करें और ऐसे प्रोडक्ट को ढूंढ कर निकाल ले जो कि देखने में अच्छे हों । उसके बाद आपको उस प्रोडक्ट का चयन करना है जिनकी कीमत कम से कम हो और वह देखने में काफी ध्यान आकर्षित करने वाले हो तथा डेली यूज़ में आने वाले हो ऐसे प्रोडक्ट को ढूंढने के बाद आप लोग उन्हें व्हाट्सएप स्टेटस पर या फेसबुक मार्केटप्लेस में रजिस्टर करके अपना कमीशन जोड़कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ।
Step.3- जब आप लोग अपने product को Facebook मार्केटप्लेस पर successfully register कर लेंगे । उसके बाद लोगों के सामने आपकी post जाएगी तो लोग आपके post पर message करने लगेंगे । आप उन message को देख कर और customer की queries को solve करें । आप लोग उनसे इस प्रकार बात करें कि वह व्यक्ति satisfy हो जाए और आपके product को लेने के लिए तैयार हो जाए।
Step. 4- यदि customer लेने का इच्छुक है । आप उससे उसकी addresses detail mobile number सहित मांगे and उसे मीशो एप पर जाकर वह जो भी product लेना चाहता है उसे order कर दें,आप अपने product को
जितने ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंचा पाएंगे उतनी ही order generate होंगी और आप उतना ही अधिक commission कमा सकते है।
Meesho app से कितना कमा सकते हैं?
जैसा कि मैंने आपको बताया कि आप जितनी order बुक करा पाएंगे आप उतना ही अधिक commission कमा पाएंगे लेकिन मैं फिर भी आंकड़ों की बात करूं तो अगर आप अच्छे से वर्क करते हैं और अपने product को आप अधिक से अधिक लोगों के पास तक पहुंचा सकते हैं तो आप महीने का 25 से ₹30000 कमा सकते हैं क्योंकि मीशो एप पर लगा 4 million से अधिक customer उपलब्ध हैं ।
App Meesho पर अधिक आर्डर कैसे पाएं 2021 में
● अगर आप लोग मीशो एप से अधिक से अधिक order बुक करवाना चाहते हैं तो इसके लिए यह जरूरी है कि आप आकर्षित और टिकाऊ चीजों का चयन करें और उनकी अच्छी से अच्छी photo social media पर शेयर जरूर करें ध्यान रहे की photo ऐसी होनी चाहिए जो customer को आकर्षित कर सके और वह कस्टमर आपके प्रोडक्ट को देखते ही इस प्रोडक्ट को आर्डर कर दे ।
● आप मीशो एप पर किसी भी प्रोडक्ट पर limited commission जोड़ें और आप ज्यादा commission जुड़ेंगे तो product की price बढ़ जाती है फिर customer उसे लेने को तैयार नहीं होते हैं इस प्रकार आप ज्यादा paise कमाने के चक्कर में आप अपना खुद का ही नुकसान कर बैठते हो ।
● Meesho app पर ज्यादा order पाने के लिए आप Facebook पर बड़े- बड़े फैन following वाले group को
Join करें और उन पर अपने product को शेयर करें तथा customer द्वारा पूछी गई जानकारियों को उन्हें बताएं और उन्हें satisfy करते हैं तब जाकर आप मीशो एप पर ज्यादा से ज्यादा order ले पाएंगे और अच्छा commission कमा पाएंगे ।
Meesho app में product की quality कैसी होती है?
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि मीशो एप भारत का नंबर वन reselling एप है इसी प्रकार वह अपने product की quality भी maintain करता है । जैसा product होता है वैसा ही price होता है और उसी प्रकार से product की quality होती है । सौ बात की एक बात कही जाए तो मीशो एप अच्छी quality के product customer को deliver करता है और अगर customer को product से संतुष्ट नहीं होता तो आप उस product को वापस भी कर सकते हैं और अपना paisa वापस ले सकते हैं ।
Meesho app कस्टमर केयर का नबंर क्या है?
अगर आपको किसी भी प्रकार की complain या request करनी होती है तब आप मीशो एप customer care से बात करके अपनी problem को solve कर सकते हैं मीशो एप customer care का number आपको मीशो एप के बाय तरफ ऊपर की ओर touch करने पर देखने को मिल जाएगा वहां से आप customer care को email या mobile number पर फोन करके बात कर सकते हैं और मीशो एप customer care का number 08061799600 होता है यहां से आप direct call करके बात कर सकते हैं और अपनी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं ।
क्या Meesho app को यूज करना सरुक्षित हैं?
जी हां फ्रेंड्स मीशो एप बेंगलुरु की registered E-Commerce reselling company है जिसका use भारत के लगभग 4 million से अधिक लोग कर रहे हैं इस app पर आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियां सुरक्षित होंगी इसलिए आप इस पर भरोसा कर सकते हैं और अपने product को sell करके आप अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं ।
♦️वेब होस्टिंग क्या है? और इसे कैसे खरीदें ?
अपने आज क्या सीखा
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह “Meesho App Se Paise Kaise Kamayen 2022” पोस्ट पसंद आई होगी दोस्तों आज हमने सीखा कि मीशो एप से पैसे कैसे कमाए तथा मीशो एप से कितना पैसा कमा सकते हैं और मीशो एप क्या है इसके बारे में हमने जाना, अगर दोस्तों आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं उसका जवाब आपको साथ ही साथ दिया जाएगा ।u

हेलो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम SAUDAN SINGH और मैं Dholpur का रहने वाला हूं। मेरी Website का नाम “ExpertHindi.in” है, इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आपको Blogging, Technology, Make money, Social Media, marketing आदि टॉपिक से संबंधित जानकारी प्रभात करूंगा। दोस्तों यदि आपको कोई सुझाव या Blogging से Related कोई भी जानकारी की आवश्यकता है तो आप (HindiExpert2022@gmail.com) इस पर Contact कर सकते हैं।