Instagram Reels Par Views Aur Likes Kaise Badhaye 2022)

Instagram Reels क्या है ?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है ! आपका फिर से हमारे एक और आर्टिकल में दोस्तों आज हम बात करेंगे कि इंस्टाग्राम रील्स वीडियो पर व्यू और लाइक कैसे बढ़ाए 2022 ( Instagram Reels Par Views Aur Likes Kaise Badhaye 2022)

दोस्तों देखा जाए तो आज के मोबाइल यूजर इंस्टाग्राम का यूज ज्यादा करते हैं । और जो लोग इंस्टाग्राम का यूज करते हैं वह लोग इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो भी बनाते हैं। लेकिन उन लोगों की वीडियो पर लाइक्स एंड व्यू बिल्कुल भी नहीं आते हैं तो वह लोग बड़े परेशान हो जाते हैं। अब दोस्तों आप भी इन्हीं समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है।

दोस्तों मैं आज आपको इस आर्टिकल में यह बताने वाला हूं कि आप लोग अपने इंस्टाग्राम पर व्यू लाइक एंड कमेंट किस तरीके से बढ़ा सकते हैं इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं । और आपका कोई इंस्टाग्राम अकाउंट है और आप उस पर फोटो या वीडियो पोस्ट करते हैं बट उस पर व्यू लाइक कमेंट नहीं आते हैं तो आप मेरे द्वारा बताए गए इस ट्रिक का इस्तेमाल करके अपने इंस्टाग्राम की फोटो एंड वीडियो पर व्यू लाइक और कमेंट पा सकते हैं।

Instagram Reels पर व्यूज कैसे बढ़ाएं 2021

अगर दोस्तों आप लोग भी इंस्टाग्राम पर reels वीडियो देखते हैं तो आपने बहुत से ऐसे वीडियो देखे होंगे जिन पर कम व्यू और उनके फॉलोअर्स भी बहुत ही कम होते हैं ऐसे लोग अपने फॉलो वर पैसे देकर बढ़ाते हैं लेकिन दोस्तों मैं आज आपको बताने वाला हूं कि आप लोग फ्री में किस तरीके से इंस्टाग्राम वीडियो पर लाइक कमेंट बढ़ा सकते हैं इसके बारे में आपको बताने वाला हूं.

बहुत कम लोग हैं जिन्हें अपनी वीडियो पर लाइक बढ़ाना आता है । और वह लोग बड़ी आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर व्यू लाइक और कमेंट बढ़ा लेते हैं। बट कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको अपने इंस्टाग्राम Reels वीडियो पर व्यू लाइक और कमेंट बनाना नहीं आता है।

तब लोग इंटरनेट पर यह पूछते हैं कि Instagram Reels video per view aur like kaise badhaen 2021
लेकिन दोस्तों वहां पर आपको पूरी और सही जानकारी नहीं मिल पाती है और आप लोग अपने इंस्टाग्राम वीडियो पर view और लाइक नहीं बड़ा पाते लेकिन आज मैं आपको बहुत ही सरल तरीका बताने वाला हूं

इस तरीके से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर view लाइक्स और कमेंट को बड़ी आसान तरीके से बड़ा सकते हैं। दोस्तों जिससे आप बहुत ही ज्यादा इंस्टाग्राम पर like पा सकते हैं । अगर दोस्तों आप भी चाहते हैं कि आपके इंस्टाग्राम Reels वीडियो पर view और लाइक बड़े तो आप मेरे द्वारा बताई गई इस ट्रिक को जरूर फॉलो करें और हमारी इस पोस्ट को Instagram Reels Video Par Views Aur Likes Kaise Badhaye 2021 ध्यान पूर्वक शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।

Instagram reels video पर लाइक और व्यू क्यों नहीं आते हैं आइए समझे

दोस्तों आपके इंस्टाग्राम वीडियो पर व्यू बिल्कुल भी नहीं आते हैं तो इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं। और वह कारण कौन से हैं वह मैं आपको नीचे बताने वाला हूं
और आप उन कारणों को सुधार कर अपने इंस्टाग्राम reels वीडियो पर view और like बढ़ा सकते हैं

1) जब आप लोग reels बनाते हो तो उसमें लिप्सिंग मैच नहीं करती होगी

अगर आप लोग अपनी वीडियो में चाहे वह डायलॉग हो या कोई सॉन्ग उस पर अच्छे से लिप्सिंग करोगे तो लोग खुद ब खुद उस वीडियो को शेयर करेंगे और लाइक भी करेंगे और कमेंट भी करेंगे जिससे आपके view बढ़ेंगे

2) दोस्तों आपका वीडियो प्राइवेट भी हो सकता है

3) आप लोग चाहे कितना भी अच्छा वीडियो बना लीजिए अगर वह लोगों को दिखेगा नहीं तो उस वीडियो का कोई फायदा नहीं होगा इसलिए आप जब भी वीडियो अपलोड करते हैं तब आप इन बातों का जरूर ध्यान रखें कि आपका वीडियो प्राइवेट में तो नहीं है अगर आपका वीडियो प्राइवेट में है तो उसे जल्दी से पब्लिक मोड पर कीजिए ।

4) दोस्तो आप कोई भी वीडियो बनाते हैं तो उसमें आपका फेस अच्छा देखना चाहिए या फिर फनी टाइप का दिखना चाहिए क्योंकि दोस्तों आज की टाइम पर फनी फेस लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है इसी के साथ आपको अपने लोकेशन या बैकग्राउंड को बहुत ही अच्छा रखना चाहिए जिससे आप का वीडियो और भी अच्छा दिखाई दे।

5) दोस्तो आप का वीडियो बिल्कुल भी बोरिंग नहीं होना चाहिए इसलिए आप ध्यान दीजिए आपका वीडियो बोरिंग ना हो

6) दोस्तों आप अपनी वीडियो को शेयर नहीं करते होंगे
दोस्त अगर आप सोच रहे हैं कि आपने वीडियो बनाया और बिना शेयर किए तुरंत ही उस पर लाखों व्यू आना शुरू हो जाए तो ऐसा कभी नहीं होता है आपको अपने वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होगा शेयर करोगे तभी उस पर भी आएंगे

इंस्टाग्राम Reels Video पर Views कैसे बढ़ाएं?

दोस्तों आप लोग भी इंस्टाग्राम Reels वीडियो बनाते हैं
और दोस्तों आप चाहते हैं कि उस वीडियो पर लाखों व्यूज आए । तो दोस्तों मैं जो आपको टिप्स दे रहा हूं आप उनको फॉलो कर सकते हैं । और आप लोग हमें कमेंट में बता सकते हैं कि how to increase views on Instagram reels free tips कैसी लगी।

Paytm Se Bike Insurance Kaise Karen 2022?

मार्केटिंग क्या है कितने प्रकार की होती है?

Ok credit app क्या होता हैं।

Instragram पर लाइक्स बढ़ाने का नया तरिका

दोस्तों आपको लाखों में व्यूज पाने के लिए हर दिन कम से कम दो या तीन वीडियो अपलोड करना होगा । वीडियो अपलोड करने के बाद आपको लाइव आने का प्रयास करना चाहिए । तभी आपकी ऑडियंस आपके साथ जुड़ी रहेगी । और हां आप अपने पेज को किसी दूसरे पॉपुलर पेज पर प्रमोट कर सकते हैं। जिसे हम शाउट आउट कहते हैं। अपनी ऑडियंस बनाने के लिए आप उन पैसों से ट्रैफिक डायवर्ट भी कर सकते हैं।

GPS क्या है और कैसे काम करता है ?

Moj app क्या है? पूरी जानकारी 2022

UPI क्या है और, यह कैसे काम करता है?

इंटरनेट से पैसे कमाने के टॉप जबरदस्त तरीके 2022

दोस्तो आप अपनी Niche से संबंधित पॉपुलर प्रोफाइल को फॉलो कर सकते हैं । इससे क्या होता है दोस्तों वह आपको लोगों की नजरों में लाएगा और आपके फॉलो वर भी बढ़ेंगे । दोस्तों आप जब भी पोस्ट को अपलोड करें तब उसमें आपको # जरूर लगाने हैं। और इसके साथ में आपको अपनी स्टोरी में एक वीडियो शेर करनी है ताकि आपका कंटेंट लोगों तक पहुंच सके। दोस्तों यदि कुछ टिप्स जो आपको प्रतिदिन फॉलो करनी है। जिससे आपके इंस्टाग्राम Reels वीडियो पर लाखों में भी बढ़ जाएंगे।

Instagram पर Like कैसे बढ़ाये 2021?

अगर आप भी अपनी इंस्टाग्राम Reels वीडियो पर ऑटो like बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड ( Instagram par like badhane wala app download) करना होगा ।
यह ऐप आपको कैसे डाउनलोड करना है और इससे कैसे हम अपने फॉलोअर बढ़ाएंगे । यह जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे बताने वाला हूं। इन स्टेप को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ा सकते हैं।

1. आपको lg Hoot App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना है।

2. डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने मोबाइल में ओपन करें और इससे आप Login With Instagram पर क्लिक करके भी कर सकते हैं।

3. अब आपको क्या करना है कि आपको अपने इंस्टाग्राम की लॉगिन आईडी से लॉगिन करना है। इस ऐप में आपको अपने इंस्टाग्राम की ID और पासवर्ड डालने हैं।

4. अब आप इस ऐप में Login होने के बाद Use Auto Liker पर क्लिक करके Automatic Like बढ़ा सकते हैं ।

5. जब आप Use Auto Liker पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके अभी फोटो और वीडियोस ओपन हो जाएंगे । और वहीं पर आपको Get Likes का ऑप्शन भी दिखेगा । जब आप Get Likes पर क्लिक करोगे तो आप के फोटोस और वीडियोस पर लाइक्स ऑटोमेटिक बढ़ने लगेंगे। तो आप लोग इस तरीके से Instagram Reels Video पर Auto Like पा सकते है।

♦️Facebook से Third Party Apps  Remove कैसे करें?

Website से Instagram Reels Video पर Like और View कैसे बढ़ाये 2021 ?

दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जो कि आपको बहुत ही आसानी से लाइक्स और व्यूज बड़ा कर देगा । आप लोग इस वेबसाइट का यूज करके बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम Reels Video पर लाइक्स और व्यूज बढ़ा सकते हैं ।

1. सबसे पहले आपको गूगल में जाकर mytoolstown.com वेबसाइट को खोलना है ।

2. जैसे ही वेबसाइट ओपन होती है आपके सामने बहुत सारे फीचर्स के नाम दिखाई देंगे और नीचे कौन सा फीचर कार्य कर रहा है ( Working) वह दिखाई देगा। यहां से आप अपनी videos पर views बढ़ा सकते हैं । आपको अपनी वीडियो का लिंक सर्च बॉक्स में पेस्ट करके सर्च करना है ।

3. जैसे ही आप search पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपकी वीडियो के बीच कितने हैं वह सब दिखाई देगा। वहीं पर आपके सामने Send Views का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है

4. उस पर क्लिक करने के बाद Views को select करने का ऑप्शन दिखेगा । अब आप अपने हिसाब से Views को सेलेक्ट करके am not a robot पर click करके कैप्चर को कॉल करना है नीचे Send Views पर क्लिक कर देना है।

5. उस पर क्लिक करने के बाद Views आना शुरू हो जाएंगे । और थोड़े ही देर बाद आपकी videos पर लाखों में views हो जाएंगे ।

एक तरीका यह भी है दोस्तों अपने इंस्टाग्राम videos पर views बढ़ाने का जो मैंने आपको ऊपर बता दिया ।
इसमें Fan Followers और लाइक बढ़ाने के भी आप्शन है वह आप देख लीजिए ।

👉Idea Dialer Tone Kaise Lagaye

Instagram Reels पर like कैसे बढ़ाये 2021 ?

अब हम आपको ऐसी टिप्स बताने वाले हैं जिनसे आप इंस्टाग्राम वीडियो पर लाइक बढ़ा सकते हैं वह भी लीगल तरीके से । ऐसा करने से आप का इंस्टाग्राम अकाउंट Ban होने से बचा रहेगा । आपने बहुत सारे थर्ड पार्टी एप्लीकेशंस के जरिए लाइक बढ़ाने के टिप्स और तरीकों के बारे में पढ़ा होगा । लेकिन ऐसा करने से आपके views और लाइक तो बढ़ेंगे पर आपके अकाउंट बंद होने का चांस रहता है । इसलिए मैं जो टिप्स आपको बता रहा हूं आप उन टिप्स को फॉलो कीजिए ।

1. आप अपनी Video में Hashtag इस्तेमाल जरूर करे

दोस्तों मैं आपको हमेशा से बताते आ रहा हूं कि आपको अपनी वीडियो में Hashtag का इस्तेमाल जरूर करना है ।
Hashtag का इस्तेमाल करने से आपको यह फायदा होगा आप जिस टॉपिक से संबंधित Hashtag लगाओगे और कोई उस टॉपिक से रिलेटेड सर्च करता है तो आपकी वीडियोस उसमें दिखाई देगी ।

अगर आप लोग अपनी वीडियोस में Hashtag का इस्तेमाल नहीं करोगे तो इंस्टाग्राम को पता ही नहीं चलेगा कि आपका वीडियो किस topic पर है । अगर आप लोग अपनी वीडियो में Hashtag नहीं लगाओगे तो आपका वीडियो Suggestion में नहीं आएगा। इसलिए आपको हर वीडियो में Hashtag का इस्तेमाल जरूर करना है ।

2. Comment को लाइक करना है

ऐसा करने से आपके इंस्टाग्राम वीडियो पर लाइक्स और व्यूज ज्यादा बढ़ेंगे। आपको क्या करना है किसी पापुलर इंस्टाग्राम स्टार की वीडियो के कमेंट बॉक्स में जाकर वहां पर जिन लोगों ने उनकी वीडियो पर कमेंट किया है आपको उनकी कमेंट को लाइक करना है।

जब आप उनकी कमेंट को लाइक करोगे तो उनके पास आपकी like का नोटिफिकेशन चला जाएगा उसके बाद वह लोग आपकी वीडियो को देखेंगे और लाइक भी करेंगे ।

यह एक Fact है अगर आप किसी और के वीडियो या कमेंट को लाइक करोगे तो वह लोग भी आपकी वीडियो या कमेंट को लाइक करेंगे ऐसे काफी लोग हैं जो अपनी वीडियो पर लाइक्स और व्यू बढ़ाने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं । ऐसा करने से आपके इंस्टाग्राम reels वीडियो पर आसानी से लाइक और views बढ़ जाएंगे । यह बहुत ही आसान और लीगल तरीका है । अपनी वीडियो को वायरल करने का और उस पर views बढ़ाने का

3. Popular लोगो के वीडियो का डुएट वीडियो बनाये

अगर आप लोग चाहते हैं कि आपकी वीडियो पर बहुत ही जल्दी लाइक्स और व्यूज आए तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं । अगर कोई इंस्टाग्राम Reels स्टार चाहे वह लड़का हो या लड़की video बनाता है तो आपको तुरंत उनकी वीडियो के साथ Duet कर देना है। ऐसा करने से आपको यह फायदा होगा जब कोई उनकी वीडियो को देखेगा तो उनके Suggestion List में आपकी वीडियो भी जाएगी

4. किसी और की वीडियो अपलोड कभी ना करें

अगर आप इंस्टाग्राम reels वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आपको एक बात का ध्यान अवश्य रखना है कि आपको दूसरों का वीडियो कभी भी कॉपी नहीं करना है । आपको अपना खुद का ही वीडियो डालना है । ऐसा करने से आपकी वीडियो को इंस्टाग्राम सबसे ऊपर लाने की कोशिश करेगा । अगर आप किसी और की वीडियो को डालते हैं तो इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को Ban भी कर सकता है इसलिए आपको किसी और की वीडियो नहीं डालनी है।

👉Computer या Laptop में Whatsapp कैसे चलाएं ?

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा दोस्तों मैंने आपको पोस्ट में बताया कि Instagram Reels Video Par View Aur Like Kaise Badhaye 2021 और आपका इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। मैं आपके सवाल का जवाब देने का जल्द प्रयास करूंगा

Thanks…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *