India के Best Social Media App 2022?

India के Best Social Media App.

हेलो नमस्कार दोस्तों आज के नए आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारत के सोशल मीडिया एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। क्योंकि आपने जा से ज्यादा भारत के अंदर फेसबुक टि्वटर युटुब एवं व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया ऐप से ही रूबरू होंगे। लेकिन आज हम आपको इनके अलावा और भी ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका इस्तेमाल भारत में तेजी से हो रहा है। तो आइए दोस्तों बिना टाइम बर्बाद किए जान लेते हैं।

(1) फेसबुक Facebook

भारत के अंदर सोशल मीडिया की दुनिया में फेसबुक ऐप टॉप नंबर की लेवल पर है। फेसबुक भी एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन कहलाता है।और इस वक्त से सभी लोग रूबरू होंगे कि भारत के मैक्सिमम लोग इसको जानते होंगे। एवं फेसबुक का उपयोग करना भी सबसे टॉप स्थान पर हो गया है।

(2) व्हाट्सएप WhatsApp

साथियों फेसबुक के बाद जिस सोशल मीडिया एप्लीकेशन का नाम आता है। उसे व्हाट्सएप ही कहते हैं। तो इस प्रकार हम कह सकते हैं। कि भारत में फेसबुक के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला दूसरा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। एवं व्हाट्सएप के द्वारा आप किसी से भी चैट कर सकते हो, वीडियो कॉल कर सकते हो एवं फोटो बगैरा अतः सबसे बड़ी बात यह है। मोबाइल का डाटा ट्रांसफर करने में भारत को सबसे सर्वश्रेष्ठ माना गया है।

(3) इंस्टाग्राम Instagram

अगर हम इंस्टाग्राम की बात करें तो यह भी इंडिया के अंदर तीसरे नंबर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आता है। और यह भी एक फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होता है। एवं भारत के काफी लोग इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल शार्ट वीडियो अपलोड करने में कर रहे हैं। एवं भारत में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा हो रहा है।
Note: व्हाट्सएप फेसबुक एवं इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फेसबुक कंपनी Own करती है।
पहले के समय में इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप अलग-अलग कंपनी हुआ करती थी। लेकिन कुछ सालों के बाद फेसबुक ने इन दोनों पर अपना अधिग्रहण कर लिया। और अब यह दोनों कंपनी फेसबुक की मानी जाती है।

(4) टि्वटर Twitter

टि्वटर भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जो कि भारत में भी काफी ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। यहां पर बड़े-बड़े लोग आकर अपने विचार विमर्श करते हैं। एवं यहां पर मैसेजेस भेजने का कार्य सबसे ज्यादा होता है। फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के बाद टि्वटर भी सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एप्लीकेशन कहलाता है।

(5) लिंकडइन LinkedIn

लिंकडइन एक इस प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कहलाता है। जिस पर जॉब्स एवं कॉरपोरेट जैसे टॉपिक पर लोग आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए रहते हैं। इसी कारण इसे जॉब सर्च एवं बिजनेस प्रपोज के दृष्टिकोण से इसे अपने आप में एक अलग ही संख्या प्रदान कर दी गई है। भारत के अंदर इसके यूजर्स की संख्या काफी अधिक है। अर्थात पिछले कुछ सालों से इसकी लोकप्रियता में काफी अधिक वृद्धि हुई है।

(6) टेलीग्राम telegram

भारत में व्हाट्सएप के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला दूसरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एप टेलीग्राम ही कहलाता है। क्योंकि इसके अंदर आपको चैट एवं मैसेज करने के साथ ही सर्च करने का ऑप्शन ही मिल जाता है। एवं इसकी खास बात यह है। कि यह अपने कस्टमर की सिक्योरिटी और एप्लीकेशन की स्पीड पर काफी ध्यान देता है।

(7) शेयर चैट sharechat

जिओचैट भी बहुत ही कमाल का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एप्लीकेशन। और शेयर चैट पर अधिकतर कोट्स एवं मैम शेयर भी आते हैं। एवं शेयर चैट भी अपने उपयोगकर्ताओं को फोटो शेयर करने का फीचर्स प्रदान करता है। शेयर चैट पर आप सभी प्रकार की नॉलेज ले सकते हैं। और यह वाके ही सबसे ज्यादा कमाल का एवं इंटरेस्टिंग प्लेटफार्म माना जाता है।

♦️Blog पर पोस्ट लिखने का लिए Idea कैसे लें 2022?

♦️WhatsApp Ke Jariye Paise Kaise Bheje

♦️मैडम जी घर पर पर्सनल हेल्पर जॉब वेकैंसी 2021

निष्कर्ष ( conclusion )

दोस्तों इस पोस्ट के अनुसार आप समझ गए होंगे कि भारत में वर्तमान के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाले सोशल मीडिया ऐप कौन-कौन से हैं ? एवं इनका उपयोग कितनी अधिक मात्रा में किया जा रहा है ? हमें उम्मीद है कि हमारी इस पोस्ट से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे आगे तक जरूर शेयर करें धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *