IMPS किसे कहते हैं?
दोस्तों आज के इस टाइम पर ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने के लिए कई विधियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऑनलाइन पैसा भेजने की सुविधा आधुनिक टेक्नोलॉजी आधारित बैंकिंग सेवाओं में से अधिकांश को बनाने में एक व्यक्ति को इससे काफी ज्यादा सहायता मिलती है। क्योंकि जब कोई व्यक्ति एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेजता है। तो फिर बैंक आमतौर पर कई प्रकार के तरीकों के आधार पर कई ऑप्शन देता है।
और आज के इस टाइम पर बैंक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड से ट्रांसफर( NEFT ) , रियल टाइम ग्रॉस ( RTGS ) एवं इमीडिएट पेमेंट सर्विस ( IMPS ) आप जैसे कई पैसे भेजने वाले तरीकों को प्रदान करता है। उदाहरण के तौर पर ट्रांजैक्शन का मूल्य, ट्रांसफर की गति एवं सेवा उपलब्ध के आधार पर अन्य फैक्टर और हर एक ट्रांसफर कई प्रकार की सुविधाएं और लचीलापन प्रोवाइड करता है।
लेकिन उन में से हर एक व्यक्ति के अपने ही फायदे और नुकसान होते हैं। पर वह उपयोगकर्ताओं को लचीलापन एवं सुविधाएं प्रदान करता है इसी के साथ-साथ कई बैंकों के पास में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने गए अलावा तरीकों में अपना डिजिटल वॉलेट भी आता है।
IMPS की पूर्ण परिभाषा?
साथियों आइएमपीएस का पूरा नाम इमीडिएट पेमेंट सर्विस ( immediate payment service) होता है। और यह देश की सबसे टॉप बैंक भारतीय रिजर्व बैंक एवं नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी कि एनपीसीआई के द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला पैसा ट्रांसफर करने का मंत्र होता है। अर्थात् सन 2010 में चार मुख्य बैंकों के साथ पायलट प्रोजेक्ट की सहायता से एनपीसीआई के द्वारा आइएमपीएस अब इस समय पर 150 से भी ज्यादा बैंकों की हो चुकी है।
अगर आप आइएमपीएस का इस्तेमाल करोगे तो आप इसके द्वारा ₹200000 तक का कैश अर्जेंट में ही भेज सकते हो। यानी कि ट्रांसफर कर सकते हो। और आइएमपीएस में आप कम से कम ₹1 से लेकर ₹200000 तक का ट्रांजैक्शन में ट्रांसफर कर सकते हो। क्योंकि आइएमपीएस ट्रांसफर करने का एक अच्छा डिजिटल वॉलेट माना जाता है। और जब आप वर्ल्ड का इस्तेमाल करोगे तो वे प्राप्तकर्ता की अकाउंट को क्रेडिट करने के लिए आइएमपीएस को लागू किया गया है।
IMPS की पूर्ण परिभाषा?
साथियों आइएमपीएस का पूरा नाम इमीडिएट पेमेंट सर्विस ( immediate payment service) होता है। और यह देश की सबसे टॉप बैंक भारतीय रिजर्व बैंक एवं नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी कि एनपीसीआई के द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला पैसा ट्रांसफर करने का मंत्र होता है। अर्थात् सन 2010 में चार मुख्य बैंकों के साथ पायलट प्रोजेक्ट की सहायता से एनपीसीआई के द्वारा आइएमपीएस अब इस समय पर 150 से भी ज्यादा बैंकों की हो चुकी है।
अगर आप आइएमपीएस का इस्तेमाल करोगे तो आप इसके द्वारा ₹200000 तक का कैश अर्जेंट में ही भेज सकते हो। यानी कि ट्रांसफर कर सकते हो। और आइएमपीएस में आप कम से कम ₹1 से लेकर ₹200000 तक का ट्रांजैक्शन में ट्रांसफर कर सकते हो। क्योंकि आइएमपीएस ट्रांसफर करने का एक अच्छा डिजिटल वॉलेट माना जाता है। और जब आप वर्ल्ड का इस्तेमाल करोगे तो वे प्राप्तकर्ता की अकाउंट को क्रेडिट करने के लिए आइएमपीएस को लागू किया गया है।
जानिए IMPS के कुछ खास फीचर्स के बारे में?
लगभग सन 2010 में जब इसे शुरू किया गया था तो आइएमपीएस को एक क्रांतिकारी फंड ट्रांसफर सिस्टम का नाम दिया गया था। क्योंकि इसने भुगतान के कार्य खुद काफी फास्ट और सरल रूप दे दिया था। और आपको इमीडिएट पेमेंट सर्विस सिस्टम की कुछ विशेषताएं बताई गई हैं। जिनके बारे में आप जरूर पढ़ें।
• इंटर- अकाउंट एवं पैसे ट्रांसफर करने के बारे में आइएमपीएस को सबसे फास्ट और विश्वास करने योग्य तरीकों में से माना गया है। एवं यूपीआई यानी कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस पी इसी प्लेटफार्म के आधार पर निर्मित किया गया है।
• आइएमपीएस के द्वारा आप बहुत ही सुरक्षित तरीके के साथ पैसे भेज सकते हो और प्राप्त कर सकते हो।
• आइएमपीएस मोबाइल प्लेटफार्म एवं नेट बैंकिंग दोनों पर इसका कार्य उपलब्ध होता है। पता देश की जो सर्विस होती हैं। वह सार्वजनिक एवं बैंक हॉलिडे और बैंक ऑफ डे पर भी उपलब्ध रहती है।
• आइएमपीएस मोबाइल प्लेटफार्म के द्वारा किसी भी व्यक्ति को सिर्फ उसके मोबाइल नंबर के द्वारा ही मनी आईडेंटिफायर प्रधान करवा कर पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
• आइएमपीएस फंड ट्रांसफर करने के लिए बैंक अकाउंट नंबर की कोई आवश्यकता नहीं होती है। अगर आप मोबाइल नंबर के द्वारा ट्रांसफर करते हैं। तू ट्रांसफर के पूरा हो जाने के बाद भुगतान कर्ता एवं आदाता दोनों को बैंक ट्रांसफर नोटिफिकेशन भेज देती है।
• वर्तमान समय में आइएमपीएस फंड ट्रांसफर की अधिकतम सीमा हर एक दिन में ₹200000 तक होती है। और आइएमपीएस में न्यूनतम अमिताभ लेनदेन एक रुपए से होता है।
• यदि आप आइएमपीएस के द्वारा लेन देन करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप नीचे बताएंगे स्टेप को फॉलो करें
* आपको इसके लिए अपने बैंक का अकाउंट के मोबाइल बैंकिंग या फिर नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।
* यदि आप मोबाइल बैंकिंग के द्वारा आइएमपीएस फंड ट्रांसफर करने तक पहुंचने के लिए आपके पास लाभार्थी का मोबाइल यानी कि मनी आईडेंटिफायर एवं आपका मोबाइल पिन होना बेहद जरूरी होता है।
* अगर आप आइएमपीएस नेट बैंकिंग के द्वारा पैसे ट्रांसफर करोगे तो लाभार्थी को पेमेंट करने के लिए आपके पास भुगतान कर्ता के अकाउंट की डिटेल्स जैसे कि बैंक का नाम एवं नंबर और आईएफसी कोड की जरूरत पड़ेगी।
IMPS के क्या-क्या लाभ हैं?
आमतौर पर आईईएलटीएस में काफी सारी सुविधा प्रदान करता है। जिसके द्वारा हमें इसके कई लाभ भी मिलते हैं। और उनकी लाभों का नीचे विवरण दिया गया है।
(1) वास्तविक समय पर पैसे भेजना ( real time money transfer )
साथियों आरटीजीएस एवं रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट ही अब तक रियल टाइम बेसिस पर पैसे भेजने में आपके लिए उपयोगी था। यदि आप नेफ्ट ट्रांसफर में बैंक के आधार पर पैसा ट्रांसफर करते तो इसके लिए आपको 3 से 4 घंटे का टाइम लग जाता था। जबकि इसकी अपेक्षा आइएमपीएस और आरटीजीएस का रियल टाइम एक समान माना जाता है।
(2) 24×7
एमटीएस के द्वारा आप 24×7, साल की किसी भी दिन पैसा ट्रांसफर कर सकते हो। एवं यह सुविधा बैंक की छुट्टी,रविवार और रात के समय में भी उपलब्ध रहती है। जब के आरटीजीएस की सीमाएं टाइम टेबल तक ही उपलब्ध रहती है। जैसे कि 8:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक रहती हैं।
(3) लेन-देन की सीमा
आरटीजीएस के द्वारा आप न्यूनतम राशि ₹200000 लेकर अधिकतम ₹1000000 तक ट्रांसफर कर सकते हो। जो कि आईएमपीएस की ट्रांजैक्शन लिमिट केवल ₹1 से लेकर ₹200000 तक ही सीमित होती है। अतः सभी बैंकों के कस्टमर प्रोफाइल के आधार पर ही अलग-अलग प्रकार की ट्रांसफर लिमिट होती है।
(4) शुल्क ( fee)
आइएमपीएस के लेनदेन के लिए बैंक सिर्फ 5 + ST का शुल्क ही लगता है। और कुछ बैंक ऐसे होते हैं। जिनके द्वारा ट्रांसफर करने में शुल्क नहीं देना पड़ता है। जैसे – सिटी बैंक आइएमपीएस आदि।
(5) अन्य भुगतान
साथियों P2P ट्रांसफर को छोड़कर आइएमपीएस का इस्तेमाल यात्रा टिकट, मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल एवं ई-कॉमर्स जैसे पेमेंट की मेजबानी के लिए कर सकते हैं।
🔍Domain Authority क्या हैं और कैसे काम करती है?
🔍Meesho App से Paise कैसे कमाएं 2022
निष्कर्ष (conclusion )
उम्मीद है दोस्तों हमारी इस पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा। और हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक भी साबित रही होगी। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ एवं सोशल मीडिया से प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते हैं। तो मिलते हैं। अगली किसी ऐसे ही नई महत्वपूर्ण पोस्ट के साथ धन्यवाद।

हेलो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम SAUDAN SINGH और मैं Dholpur का रहने वाला हूं। मेरी Website का नाम “ExpertHindi.in” है, इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आपको Blogging, Technology, Make money, Social Media, marketing आदि टॉपिक से संबंधित जानकारी प्रभात करूंगा। दोस्तों यदि आपको कोई सुझाव या Blogging से Related कोई भी जानकारी की आवश्यकता है तो आप (HindiExpert2022@gmail.com) इस पर Contact कर सकते हैं।