GoDaddy से डोमेन नाम कैसे खरीदें?
हैलो दोस्तो कैसे हैं आप उम्मीद करता हूं कि आप सभी बिंदास और मजे में होगें। स्वागत है आपका फिर से एक और महत्वपूर्ण पोस्ट “GoDaddy से डोमेन नाम कैसे खरीदें 2022?” तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि एक नए अलवर के माइंड में एक सवाल हमेशा बना रहता है, शायद आपके दिमाग में भी होगा। की हम ब्लॉगिंग की शुरुआत कहां से करें।तो डियर फ्रेंड्स क्या हमें डोमिन खरीद लेना चाहिए, ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए।या फिर blogspot के फ्री डोमेन को लेकर blogging की ओपनिंग कर सकते हैं। मेरे हिसाब से आपको कस्टम डोमेन खरीद लेना चाहिए, क्योंकि आपको इसे खरीदने के बहुत सारे फायदे हो सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपको भविष्य में WordPress के अंदर माइग्रेट होना है, तो आप इसकी सहायता से बड़ी आसानी से हो सकते हैं।
लेकिन यदि आपने फ्री डोमेन लेकर अपनी वेबसाइट बना ली है, तो फिर आप अपनी website को word press के अंदर moov नहीं करा सकते हैं।
तो मेरे दोस्तों में आपको बता दूं कि डोमेन नाम आपके ब्लॉग और आपकी पहचान होती है, अगर आप उसको खरीद लेते हैं, तो आप उसका उपयोग किसी प्रकार से कर सकते हैं। और इसी के साथ आप अपने डोमेन नाम को किसी भी एप्लीकेशन ( platform) के ऊपर अपनी मर्जी से moov करवा सकते हैं। इसीलिए दोस्तों आपको हमेशा के लिए domen purchase करना चाहिए। तो दोस्तों अब मैं आपको गोडैडी से डोमेन नाम कैसे खरीदते हैं। उसके बारे में बताने वाला हूं।
डोमेन नाम क्या है? (Domain Name Kya Hai)
तो फ्रेंड्स मैं आपको यह बता देना चाहता हूं, कि डोमेन नाम खरीदने से पहले आपको इसके बारे में पता होना चाहिए कि डोमेन नाम क्या होता है। तो मेरे भाइयों डोमेन नाम एक यूनिट एड्रेस होता है, जो सभी दोस्तों को अलॉट (अलॉट) किया जाता है, और इसके अलावा इंटरनेट पर सभी वेबसाइटों को डोमेन नाम के आधार पर ही आईडेंटिफाई किया जाता है। उदाहरण के लिए सपोज करो की मेरी वेबसाइट का नाम “techhum. in” है।
दोस्तों एक डोमेन नाम को एक ही व्यक्ति को दिया जाता है, इसका यह मतलब होता है कि इंटरनेट पर यह एड्रेस केवल मुझे ही दिया गया है। यदि इस एड्रेस या डोमेन नाम को कोई अन्य व्यक्ति कारीदना चाहेगा, तो उसे यह नाम नहीं दिया जाएगा।तो मेरे दोस्तों इस डोमेन नाम को केवल तभी खरीद सकते हैं, जब या डोमेन नाम एक्सपायर हो जाता है। और इसको renew नहीं करवाया गया हो।
इस case में यादों में नाम फिर से बिक्री के लिए अवेलेबल (उपलब्ध) हो जाता है।
डोमेन नेम के क्या फायदे होते हैं?
1. तो दोस्तो डोमेन नाम का सबसे बड़ा फायदा यह होता है, कि यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट और आपकी पहचान बन जाता है।
2. तो दोस्तों यह आपकी और आपकी वेबसाइट की ब्रांडिंग (branding) करने में सहायता करता है।
3. तो दोस्तों कस्टम डोमेन होने पर आप अपनी वेबसाइट को बड़ी आसानी से ब्लॉगर से वर्डप्रेस में moov कर सकते हैं।
4. और इसके अलावा कस्टम डोमेन नाम लगाने से आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल दिखाई देती है।
5. डोमेन नाम आपके ब्लॉक के SEO में सहायता करता है।
6. दोस्तों कस्टम डोमेन का उपयोग करने से सभी लोग आपकी वेबसाइट (ब्लॉग) के ऊपर ज्यादा भरोसा करेंगे।
Godady से कितने प्रकार के Domain Buy कर सकते हैं?
तो दोस्तों में आपको बता दूं कि go Daddy एक वर्ल्ड वाइड उपयोग की जाने वाली वेबसाइट मानी जाती है। इसीलिए आपको गोडैडी वेबसाइट पर सैकड़ों डोमेन नाम मिल जाते हैं। तो दोस्तों मैं आपको यहां पर कुछ प्रमुख डोमेन नाम के बारे में बता देना चाहता हूं।
> .com
> .net
> .in
> .co.in
>.xyz
>. Online
> . Store
> .us
> .pk
> .org
> .gov
इनके अलावा आपको यहां पर आ जाना ढोलना मिल जाएंगे जिनको आप आसानी से खरीद सकते हैं।
GoDaddy से डोमेन नाम कैसे खरीदते हैं?
1. तो दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च बार में Go Daddy टाइप करके सर्च करना होगा।और wrbsite को ओपन करना होगा।
2. अब आपको website के top मे सर्च डोमेन नाम का ऑप्शन नजर आएगा।फिर यहां पर आपको अपना डोमेन नाम टाइप करना होगा।जैसे सपोज़ करो techhum.in
3. तो दोस्तों एसके बाद में आपको सर्च डोमेन के ऊपर क्लिक करना होगा।फिर डोमेन के सजेशंस आपके सामने आ जाएंगे।
4. फिर आपको अपने बजट के अनुसार और अवेलेबिलिटी के आधार पर डोमेन चोइस करना होगा।
5. तो दोस्तों अब आपको Domain के सामने add to Cart का option दिखाई देगा।तो आपको इस पर क्लिक करना होगा।
6. इतना सब कुछ करने के बाद आपका डोमेन नाम चार्ट में ऐड हो जाता हैं।
7.फिर आपको यहां पर years का ऑप्शन दिखाई देगा।और आप कितने वर्षों के लिए डोमेन को खरीदना चाहते हैं।तो उसे सिलेक्ट कर लें और इसी के अकॉर्डिंग आपका मूल्य चेंज हो जाता हैं।
8. इसके बाद आपको कंटिन्यू to Cart के option पर क्लिक करना होगा, फिर आप अगले पेज move हो जायेगें।
9. तो डियर फ्रेंड्स में आपको यह बता देना चाहता हूं कि आपको इस पेज पर कुछ वैल्यू एडेड सर्विस मिलेगी। यदि आप इस सर्विस को प्राप्त करना चाहते हैं तो इन पर टिक करें।अन्यथा इन को untick करें।
10. तो दोस्तो आपको फिर से कंटिन्यू टू cart पर क्लिक करना होगा।तो इस दौरान आप परचेज पेज पर चले जायेंगे।
11. तो दोस्तों फिर आपको यहां पर अपने प्रोडक्ट की इंफॉर्मेशन वेरीफाई करनी होती है, और promo code ko apply करना होगा।
12. तो मेरे भाइयों इसके बाद आपको कंटिन्यू to checkout के पर क्लिक करना होगा।और क्लिक करने के बाद आप साइन इन पेज पेज पर चले जायेंगे।
GoDaddy में साइन इन और साइन अप कैसे करें?
दोस्तों शॉपिंग को कंटिन्यू करने के बाद आपको go Daddy के अंदर साइन इन या साइनअप करना होता हैं।
तो दोस्तों बेसिक इंफॉर्मेशन fill करने के बाद तुम अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।अगर आपके पास पहले से ही account हैं तो आप साइन इन कर सकते हैं।
साइन इन करने के लिए आप अपना username और पासवर्ड का प्रयोग कर सकते हैं।
Payment information फिल कैसे करें?
तो दोस्तों में आपको बता दूं कि sign in करने के बाद आपको पेमेंट इंफॉर्मेशन का option दिखाई देगा।
यहां पर आपको अपनी बिलिंग इंफॉर्मेशन और एड्रेस भरना होता है।इसके अंदर आपको अपनी कंट्री नाम और फोन नंबर फिल करना होता हैं।और इसके बाद एड्रेस में आप अपना कंपलीट एड्रेस फिल करना होगा।और उसके बाद सेव पर क्लिक करें।
फिर आपको अपना पेमेंट मोड सेलेक्ट करना होगा।उदाहरण के लिए सपोज करो कि डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड, UPI आदि और फिर आपको save पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आप कंप्लीट पेमेंट पेज पर आ जाओगे।और फिर आपको यहां पर अपनी सारी इंफॉर्मेशन वेरीफाई करनी है।और इसके बाद आपको complete payment पर क्लिक करना होगा।
तो दोस्तों डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड यूपीआई की इनफार्मेशन फिल करके पेमेंट करना होता है।और जैसे ही आपकी पेमेंट हो जायेगी तो फिर आपका डोमेन नाम आपके प्रोडक्ट में add कर दिया जाता हैं।और इसी के साथ आपके पेमेंट की invoice आपके मेल पर आ जायेगी।
GoDaddy से डोमेन सस्ते दाम में कैसे खरीदें?
तो दोस्तों अगर GoDaddy से सस्ते डोमेन नाम खरीदना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले डोमेन नाम फेस्टिवल सीजन में खरीदना चाहिए, क्योंकि उस समय डोमेन नाम परचेंज (खरीदने) करने पर आपको हेवी डिस्काउंट मिल जाता हैं।और दूसरा तरीका यह है कि जब आप डोमेन नाम खरीदने खरीदने जाएं तो आपको प्रोमो कोड या कूपन कोड का इस्तेमाल करना चाहिए।क्योंकि इससे डोमेन नाम प्राइस और भी कम हो जाता है।
डोमेन से जुड़े हुए सवाल और जवाब
Q1. Domain कैसे खरीदें?
Ans. तो दोस्तो आपको डोमेन नाम खरीदने के लिए आप किसी भी डोमेन नाम प्रोवाइडर वेबसाइट के ऊपर अकाउंट क्रिएट करके और साथ ही पेमेंट करके डोमेन नाम खरीद सकते हैं।
Q 2. फ्री में Domain नाम कैसे खरीदें?
Ans तो डियर फ्रेंड्स अगर आप भी फ्री में डोमेन नाम खरीदना चाहते हैं।तो आप होस्टिंगर की वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं। तो आपको होस्टिंग के साथ डोमेन नाम फ्री मिल जाएगा।
फाइनल words:
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से GoDaddy से डोमेन नाम कैसे खरीदें 2022? से रिलेटेड सारी जानकारी आपको बहुत ही बढ़िया तरीके से मिल गई होगी। अगर आपको मेरे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और ऐसी ही रोचक जानकारी हासिल करने के लिए हमारी वेबसाइट www.Experthindi.in पर विजिट करें।
धन्यवाद!

हेलो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम SAUDAN SINGH और मैं Dholpur का रहने वाला हूं। मेरी Website का नाम “ExpertHindi.in” है, इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आपको Blogging, Technology, Make money, Social Media, marketing आदि टॉपिक से संबंधित जानकारी प्रभात करूंगा। दोस्तों यदि आपको कोई सुझाव या Blogging से Related कोई भी जानकारी की आवश्यकता है तो आप (HindiExpert2022@gmail.com) इस पर Contact कर सकते हैं।