Fi Bank Main Account Kaise Kholen –
एक बार फिर से आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं कि आप कैसे स्वयं अपना Fi money बैंक में खाता खोल सकते हैं। तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने घर बैठे ही बैंक खाता एफ आई मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए बड़ी ही सरलता से खोल सकते हैं । तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं Fi bank main account kaise kholen के बारे में।
दोस्तों आपको बता दूं कि इस आर्टिकल के अंदर हम आपको जो भी बताएं उसे आपको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है और ऐसे करके आप अपना आसानी से एफ आई बैंक में अकाउंट खोल सकते है।
दोस्तों सबसे पहले तो हमें यही जानना होगा कि Fi money क्या होता है क्योंकि यदि हमें यही नहीं मालूम होगा तो हम एफ आई बैंक में अकाउंट कैसे खोल सकेंगे तो सबसे पहले हम इसके बारे में जानेंगे और इसके बाद हम आगे बढ़ेंगे। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।
Fi Money क्या है?
फ्रेंड्स आपको बता दूं यह एक वर्तमान समय का फाइनेंसियल एप्लीकेशन है जो हम सभी को अपनी सर्विस ऑनलाइन उपलब्ध कराता है और स्वयं को यह Bank 2.0 भी कहता है। ज्यादा जानें तो आपको बता दें कि इसमें हम सभी को ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग खाता खोलने की सुविधा भी मिलती है परंतु यह आरबीआई लाइसेंस्ड बैंक नहीं है, हां इतना जरूर है कि इन्होंने आरबीआई लाइसेंस्ड फेडरल बैंक एवं VISA के साथ पार्टनरशिप करके अपने कस्टमर्स को बैंक अकाउंट एवं डेबिट कार्ड की अच्छी सुविधा भी उपलब्ध कराई है।
तो चलिए दोस्तों अब हम जानेंगे कि Fi money एप्लीकेशन को हम डाउनलोड कैसे करेंगे। दोस्तों इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ही आप इसका इस्तेमाल बैंक अकाउंट खोलने के लिए कर सकेंगे।
Fi Money एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करें?
फ्रेंड्स जैसा कि आप भी जानते होंगे या नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि Fi money एक प्रकार से digital Bank है। इसलिए इस बैंक में खाता खोलने के लिए हमें एक मोबाइल एप्लीकेशन Fi Money smarter banking डाउनलोड करना होगा। दोस्तों इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर आपको सर्च बार में Fi Money smarter banking लिखकर सर्च करना है तो आपके सामने यह एप्लीकेशन आ जाएगी जिसे आपको डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है अपने मोबाइल में। इस प्रकार से आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड आसानी से कर पाएंगे चलिए अब आगे जानते हैं कि क्या करना होगा।
Fi Bank account kaise kholen.
दोस्तों कई लोग सोचते हैं कि Fi Money ऑनलाइन बैंक में खाता खोलने में बहुत परेशानी आती होगी तो दोस्तों ऐसा बिल्कुल नहीं है आप इसे बहुत ही आसानी से खोल पाएंगे। बस आप इस जानकारी को पूरा पढ़ें। तो फ्रेंड्स से आपको क्या करना है कि सबसे पहले तो आपको जो हमने ऊपर एप्लीकेशन बताया है उसे डाउनलोड कर लेना है इसके बाद आपको खाता खोलने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन में कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। चिंता मत करिए हमारे होते हुए आप को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी हम आपको स्टेप बाय स्टेप सबप्रोसेस बताते जाएंगे बस आपको उन सभी स्टेप्स को फॉलो करना है।
Step 1st तो दोस्तों सर्वप्रथम आपको जो काम करना है वह यह है कि आप को Fi money एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में ओपन करना है और जब आप उसे ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको साइन अप करना होता है। दोस्तों साइन अप करने के लिए आपको साइन अप पर क्लिक करना है।
फिर इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालना होता है। दोस्तों मोबाइल नंबर वही डालना है जो एक्टिव हो और जिस पर ओटीपी जा सके।
इसके बाद तुम्हें ईमेल आईडी एवं अपना वास्तविक नाम डालना होता है और फिर आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
फिर जो अगली आपके सामने स्क्रीन आएगी उस पर तुम्हें Fi Money बैंक के कुछ टर्म्स एंड कंडीशन बताई जाएंगी जिनको आप को ध्यान से पढ़ लेना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
दोस्तों कई बार क्या होता है कि जवाब नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो इससे पहले तुम से fi.nite Code पूछता है तो आपको continue without Fi.Nite code पर क्लिक करना होता है।
Step 2nd – Fi बैंक खाते की केवाईसी करना – दोस्तों ऊपर वाला स्टेप कंप्लीट करने के पश्चात आपसे आपकी पैन कार्ड नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ पूछी जाएगी। तो आपको सही अपना पैन कार्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ डाल देनी है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
इसके पश्चात आपको अपने माता-पिता अर्थात पेरेंट्स का नाम लिखना है और add a Nominee पर क्लिक करके आपको अपने नॉमिनी की डिटेल भी देनी है।
आपके सामने जो नेक्स्ट स्क्रीन आएगी तो उसमें तुम्हें कम से कम केवाईसी ( 100000 डिपॉजिट लिमिट) लिखी हुई दिखाई देगी जिसको सिर्फ आधार कार्ड द्वारा डिपॉजिट किया जा सकता है। फिर आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
इसके तुरंत बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दी हुई खाली बॉक्स में डालना है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है तुम्हारे आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जो आपको दिए हुए ओटीपी बॉक्स में डालना होगा।
तो दोस्तों जब आप उस ओटीपी को डालकर वेरीफाई कर लेते हैं तो इसके पश्चात आपको एक वीडियो बनाना होगा जिसमें तुम्हें 4 अंक बोलने होंगे अब आप सोच रहे होंगे कि इससे क्या होगा तो दोस्तों आपको बता दो यह करने से बैंक आप को वेरीफाई करेगी। इसके लिए तुम्हें नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
तुम तो जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो आपका कैमरा ओपन हो जाएगा । इसमें आपको एक गोला दिखाई देगा जिसमें आपको अपना चेहरा भी दिखाई देगा तो आपको गोले के ठीक अंदर अपना चेहरा दिखाना है जिससे वेरिफिकेशन कंप्लीट हो सके फिर आपको स्क्रीन पर दिखाएं 4 अंकों को बोल कर एंड वेरीफिकेशन पर क्लिक कर देना है।
Step 3 – Fi debit card order karna –
फ्रेंड्स नेक्स्ट स्क्रीन पर तुम्हें अपने डेबिट कार्ड पर क्या नाम लिखना है वह आप अपनी मर्जी से लिखें और इसके पश्चात आपको अपना एड्रेस भी डाल देना है। यदि आपको डेबिट कार्ड को डाले गए एड्रेस पर मंगवाना है तो नीचे दिए बॉक्स को चेक कर लें और फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
इसके पश्चात तुम्हें क्या करना है कि swipe करके अपना खाता खोल लेना है।
Step 4 – UPI पंजीकृत करना (रजिस्टर करना)
दोस्तों अब तुम्हें अपना यूपीआई पंजीयन करना है और इसके लिए आपको अपने नंबर से फेडरल बैंक को एसएमएस भेजना होगा जिसके लिए आपको SEND पर क्लिक करना है।
दोस्तों इसके बाद यह एप्लीकेशन अकाउंट खोलने में कुछ समय लेगा अर्थात थोड़ा वक्त लग जाएगा बस फिर उसके बाद खाते की डिटेल और खाता नंबर तथा वर्चुअल डेबिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा इसके बाद आपको “अगला” यानी ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक कर देना है।
Step 5 – Fi डेबिट कार्ड का पिन बनाना –
अब आप को एटीएम पिन बनाना होगा जिसके लिए आपको 4 अंकों का स्क्रीन पर डालना होगा और इसके बाद द्वारा से पेंट डालना होगा तथा डेबिट कार्ड का पिन इस प्रकार से सेट हो जाए।
इसके पश्चात जो आपको करना है वह यह है कि आपको अपने खाते में पैसे ऐड करने का ऑप्शन दिखेगा इसमें आप I will do it later पर क्लिक करेंगे।
तत्पश्चात एफ आई बैंक खाता कैसे खोलें की संपूर्ण प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और फाइनली Fi Money बैंक अकाउंट सफलतापूर्वक ओपन हो जाएगा। इस प्रकार से आप एफ आई मनी बैंक अकाउंट आसानी से खोल पाएंगे।
Fi खाते की फुल वीडियो केवाईसी कैसे करें ?
प्रिय फ्रेंड्स तुम्हें बता दूं Fi Money खाता खोलने में तुम्हारी कम से कम केवाईसी हो जाती है किंतु Fi Money की दूसरी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए तुम्हें फुल वीडियो केवाईसी करनी ही होती है फुल वीडियो केवाईसी वेरीफिकेशन होने पर ₹100000 बैलेंस की लिमिट आपके अकाउंट से हट जाती है और आप अन्य रिवार्ड भी अनलॉक कर लेते हैं। तो दोस्तों अब हम जानेंगे की वीडियो केवाईसी के लिए आपको किस किस डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी चलिए जानते हैं।
वीडियो केवाईसी के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स-
इसके लिए जो सबसे इंपॉर्टेंट होता है वह है पैन कार्ड।
हस्ताक्षर के लिए एक पेन और कागज तथा वीडियो के लिए अच्छी रोशनी वाली जगह अर्थात जहां आपका चेहरा अच्छी तरह से देख सके।
i) Fi Money एप्लीकेशन को खोलने के पश्चात “upgrade your account with a 3 minute video KYC call” इस प्रकार से आपको लिखा हुआ देखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
ii) जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने अगली स्क्रीन में नेक्स्ट पर क्लिक करने के लिए आएगा और फिर आपको सभी जरूरतमंद डॉक्यूमेंट चीजों को अपने पास रख कर स्टार्ट वीडियो कॉल पर क्लिक करना है।
iii) अब आपको आपकी एजेंट से वीडियो कॉल शुरू हो जाएगी आपको अपने एजेंट को अपना मूल पैन कार्ड देखेगा और फिर पेपर पर आपके साइन करवाएगा यह होने के बाद आपकी फुल केवाईसी हो जाएगी।
तो फ्रेंड इस प्रकार से आप यह आर्टिकल पढ़कर बड़ी आसानी से फुल केवाईसी कर पाएंगे।
तो दोस्तों अब हम जानेंगे Fi बैंक अकाउंट के चार्जेस-
Fi Money बैंक ने अपनी स्वयं की वेबसाइट पर बताया है कि वह किसी प्रकार का hidden जार्जिस नहीं लगाते हैं। और जो चार्ज बे लेते हैं बे उन्होंने अपने कस्टमर्स को अच्छी तरह से समझा दिए हैं। तो फ्रेंड्स मैं आपको कहना चाहूंगा कि ऑनलाइन बैंकिंग में एफ आई से अच्छी सर्विस एवं चार आपको और कोई बैंक नहीं दे रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि आपको कैसे पता तो दोस्तों यार मैं खुद इसका इस्तेमाल पिछले कुछ समय से कर रहा हूं। इस कारण मुझे इस पर काफी विश्वास होने लगा है।
तो फ्रेंड इसके चार्ज इस प्रकार हैं –
🔍पब्जी में रॉयल पास कैसे लें ?
🔍GoDaddy से डोमेन नाम कैसे खरीदें?
दोस्तों इसमें आपको डेबिट कार्ड ऑर्डर करने के लिए किसी तरह के चार्ज देने आवश्यकता नहीं होगी।
आपको बता दूं कि Fi बैंक अकाउंट में किसी प्रकार की मिनिमम बैलेंस फीस नहीं है।
सबसे खास बात Fi Money का कोई खाता मेंटेनैन्स शुल्क नहीं है।
UPI NEFT अथवा RTGS से ट्रांजैक्शन करने पर कोई चार्ज नहीं है।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप जान चुके हैं इसकी चार्ज फ्री सुविधाओं को।
दोस्तों अभी हो सकता है कई लोगों को पता नहीं होगा कि एफ आई बैंक अकाउंट खोलने के क्या क्या फायदे हैं उनको मिलेंगे पर चिंता मत करिए इस आर्टिकल में हम आपको एफ आई बैंक अकाउंट से संबंधित हर जानकारी देंगे जो आपके लिए सबसे ज्यादा जानने योग्य है और इंपोर्टेंट है।
Fi bank account opening के लाभ –
प्रिय दोस्तों तुम्हें बता दूं कि Fi Money डिजिटल बैंक में अपना बैंक खाता खोलने पर आपको अन्य बैंकों की सुविधाओं की तुलना में कई प्रकार की सुविधा और फायदे मिलते हैं।
डिजिटल भुगतान करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
फ्री डेबिट कार्ड, नो मिनिमम बैलेंस फीस, एफ आई सेविंग खाते के लिए सिर्फ 2.5% ब्याज दर है।
दोस्तों इन फायदों के अलावा भी अन्य कई सारे फायदे आपको मिल जाएंगे।
तो दोस्तों यहां आकर हम अपनी जानकारी को समाप्त करते हैं आशा करते हैं हमने आपको जितना भी इस आर्टिकल के अंदर बताया है आपकी अच्छी तरह से समझ में आया होगा और आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ एवं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, यूट्यूब आज पर शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इसके बारे में जान सकें और इसका फायदा उठा सकें। हमारी जानकारी पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद!

हेलो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम SAUDAN SINGH और मैं Dholpur का रहने वाला हूं। मेरी Website का नाम “ExpertHindi.in” है, इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आपको Blogging, Technology, Make money, Social Media, marketing आदि टॉपिक से संबंधित जानकारी प्रभात करूंगा। दोस्तों यदि आपको कोई सुझाव या Blogging से Related कोई भी जानकारी की आवश्यकता है तो आप (HindiExpert2022@gmail.com) इस पर Contact कर सकते हैं।