गोडेडी से डोमेन कैसे खरीदें ? 2022
गोडडी डोमेन कैसे खरीदें ?
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं। गोडैडी प्लेटफार्म से डोमेन कैसे खरीदें। अगर आप भी गोडैडी प्लेटफार्म के जरिए डोमेन खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं बस इसके लिए आपको थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको गोडैडी प्लेटफार्म से डोमेन खरीदना नहीं आ रहा है या फिर आपको इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आप परेशान ना हो। क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।
दोस्तों जो पुराने ब्लॉगर होते हैं उन्हें इस बात का एक्सपीरियंस होता है और वह अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से डोमिन खरीद लेते हैं। ऐसा नहीं है कि डोमेन खरीदने के लिए केवल एक ही प्लेटफार्म है डोमिन खरीदने के लिए ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है। जहां पर जाकर आप डोमेन परचेज कर सकते हैं लेकिन सबसे ज्यादा बेस्ट और पॉपुलर वेबसाइट गो डैडी और bigrock है। और इनके जरिए ही सबसे ज्यादा डोमेन नेम खरीदे जाते हैं।
अगर आप भी गोडैडी वेबसाइट के जरिए डोमन लेना चाहते हैं और आपके मन में ऐसा ही कोई सवाल चल रहा है तो आपके सवाल का जवाब हम आज की इस पोस्ट में लेकर आए हैं। बस आपको हमारी इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक फॉलो करना है हम इस बात का दावा करते हैं अगर आप हमारी इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक फॉलो करेंगे। तो आप आसानी से godaddy के जरिए डोमिन खरीद पाएंगे।
अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं और आपके मन में यह क्वेश्चन चल रहा है कि आप ब्लॉगिंग शुरू कैसे कर सकते हैं। और ब्लॉगीग स्टार्ट करने के लिए आपको एक कस्टम डोमेन खरीदना चाहिए कि नहीं हम ब्लॉग स्पॉट के फ्री डोमेन से अपने ब्लॉग की शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन फिर भी हम यहां पर आपको यह सलाह देंगे कि आपको एक कस्टम डोमेन खरीद लेना चाहिए। कस्टम डोमेन खरीदने से आपको बहुत सारे फायदे होते हैं।
कस्टम डोमेन खरीदने से फायदे !
जैसा कि हमने आपको बताया है कि कस्टम डोमेन खरीदने पर आपको कई सारे फायदे हो सकते हैं उनमें से कुछ फायदे के बारे में हम आपको बताने वाले हैं। सबसे पहला अगर आप कस्टम डोमेन खरीद लेते हैं तो आगे भविष्य में वर्डप्रेस के अंदर माइग्रेट होना है तो आप कस्टम डोमेन के जरिए आसानी से माइग्रेट हो सकते हैं।
लेकिन अगर आपने फ्री डोमेन में अपनी वेबसाइट बना ली है तो आप अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस में move नहीं कर सकते। डोमेन नाम आपके ब्लॉग और आपकी पहचान होती है अगर आप उसको परचेज कर लेंगे तो आप उसका इस्तेमाल कैसे भी कर सकते हैं। अगर आपने कोई भी डोमेन खरीद लिया है तो आप अपने डोमेन नेम को किसी भी प्लेटफार्म के ऊपर अपनी मर्जी के अनुसार move करवा सकते हैं।
डोमेन नेम क्या है ?
गो डैडी के जरिए डोमेन नेम खरीदने से पहले हम यह जान लेते हैं कि डोमेन नेम क्या होता है दोस्तों डोमेन नेम एक यूनिक एड्रेस होता है। जो सभी वेबसाइट को अलॉट किया जाता है इंटरनेट के ऊपर सभी वेबसाइट को डोमेन के आधार पर ही आईडेंटिफाई किया जाता है। डोमेन नेम का सीधा मतलब यह होता है इंटरनेट के ऊपर यह एड्रेस केवल आपको ही दिया जाता है और कोई व्यक्ति इस एड्रेस को बाय करने जाएगा। तो यह डोमेन नाम नहीं मिल सकता डोमेन नाम सभी वेबसाइट के लिए एक ही होता है।
आप लोग डोमेन को केवल खरीद सकते हैं और डोमेन एक्सपायर हो जाने के बाद आप इसे रिन्यू कर सकते हैं।
Godday पर कितने प्रकार की डोमेन हैं ?
दोस्तों आपको इस प्लेटफार्म पर सैकड़ों डोमेन मिल जाते हैं जो कि इस प्रकार हैं। उनमें से कुछ मुख्य डोमेन के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं।
1) .com 2 ) .net 3 ) .in 4 ) .co.in, 5 ) .xyz 6 ) .online 7 ) .store 8 ) .us 9) .gov
इन सभी के अलावा भी आपको हजारों तथा सैकड़ों डोमेन यहां पर मिल जाएंगे जिन्हें आप खरीद सकते हैं।
Godaddy से डोमन नेम कैसे खरीदें ?
सबसे पहले आपको गूगल पर चले जाना है गूगल पर जाने के बाद आपको गोडैडी वेबसाइट पर पहुंच जाना है जैसे ही आप गोडैडी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। वहां पर आप जो भी डोमेन नेम लेना चाहते हैं आपको वह सर्च कर देना है अगर आपका डोमेन नेम अवेलेबल होगा तो आपके सामने आ जाएगा और उसकी पेमेंट रेट भी आ जाएगी। अब आपके डोमेन नेम के सामने की तरफ आपको ऐड टू कार्ड का ऑप्शन भी दिख रहा होगा। आपको उस पर क्लिक करना है अब आपका डोमेन नेम कार्ड में ऐड हो जाएगा।
अब आपको यहां पर इयर्स का ऑप्शन भी दिख रहा होगा आप जितनी वर्ष के लिए डोमेन लेना चाहते हैं आपको वह वर्ष सेलेक्ट कर लेना है। और उसी के हिसाब से आपकी प्राइस भी चेंज हो जाएगी अब आपको कंटिन्यू कार्ड पर क्लिक करना है और नेक्स्ट वाले पेज पर जाना है। अब आपको इस पेज में वैल्यू ऐडेड सर्विस भी मिलेंगे अगर आप सर्विस लेना चाहते हैं तो आपको टिक कर देना है अगर आप नहीं लेना चाहते हैं। तो आपको इंटिक कर देना है। फिर उसके बाद आगे कंटिन्यू टू कार्ड पर क्लिक करना है यहां पर्सनल इंफॉर्मेशन भी डालनी पड़ेगी।
अब आपको यहां पर दूसरे पेज में पर्सनल इंफॉर्मेशन डालनी है जैसे कि अपना नाम, एड्रेस, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, माता पिता का नाम, आप कौन से जिले में रहते हैं। यह सब जानकारी आपको यहां पर डाल देनी है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है। अब आपको दूसरे पेज में कोई भी एक पेमेंट मेथड सेलेक्ट कर लेना है सेलेक्ट करने के बाद आपको पेमेंट कर देना है इस प्रकार से आप ने सफलतापूर्वक गोडैडी की सहायता से डोमेन को खरीद लिया है।
आपने क्या सीखा !
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप लोगों ने सीखा है कि किस प्रकार से आप गो डैडी की सहायता से डोमेन नेम खरीद सकते हैं। और यह डोमेन नेम आपकी वेबसाइट के लिए कितना ज्यादा जरूरी होता है यह सब जानकारी हमने आपको आज की इस पोस्ट में बताइ है। आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी।

हेलो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम SAUDAN SINGH और मैं Dholpur का रहने वाला हूं। मेरी Website का नाम “ExpertHindi.in” है, इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आपको Blogging, Technology, Make money, Social Media, marketing आदि टॉपिक से संबंधित जानकारी प्रभात करूंगा। दोस्तों यदि आपको कोई सुझाव या Blogging से Related कोई भी जानकारी की आवश्यकता है तो आप (HindiExpert2022@gmail.com) इस पर Contact कर सकते हैं।